Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुकमा। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मेट्टागुड़ा कैंप से निकली संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान नक्सलियों का खुफिया डंप बरामद किया है, जिसमें कंट्रीमेड रायफल, विस्फोटक और भारी मात्रा में लोहे की सामग्री शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम अभियान के लिए रवाना हुई थी। यह टीम ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी, दारेली और आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग कर रही थी।
इसी दौरान कोईमेंटा पहाड़ी इलाके से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का छिपा हुआ जखीरा बरामद किया। अधिकारियों का मानना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करने में अहम साबित होगी।