Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। राजधानी पुलिस ने बीती रात नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। गंज थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास से चार युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। कार की तलाशी में उनके पास से एमडीएमए जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसका वजन 27.58 ग्राम और कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हर्ष आहूजा, अनिल आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनेरिया बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से कार, 85,300 रुपए नगद और ड्रग्स जब्त किए हैं। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
इधर, पुरानी बस्ती पुलिस ने महाराजबंद तालाब के पास से एक युवती रिया साहू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 80 नग नशीली टैबलेट नाइट्रोजेपाम 10 बरामद की गई हैं।