Thursday, January 22, 2026

कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ का प्रादेशिक सम्मेलन 28 को … तिवारी

Must Read

सक्ती… छ ग कैशलैस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ का प्रादेशिक सम्मेलन 28 अगस्त को वैशाली नगर के लोकांगन में सुबह 10 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली नगर के विधायक श्री रिकेश सेन जी रहेंगे । श्री रिकेश सेन जी द्वारा विधानसभा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 5 लाख कर्मचारी एवं उनके परिवार की प्रमुख मांग कैशलैस चिकित्सा का समर्थन करते हुए प्रश्न लगाया गया था जिसके जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी के द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया और जल्द ही प्रदेश में कैशलैस चिकित्सा लागू करने का आश्वासन दिया गया। 28 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के प्रदेश संरक्षक श्री राकेश सिंह,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उषा चंद्राकर, सभी संभागीय अध्यक्ष,सक्ती जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष लोग लगे हुए हैं। लोकांगन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विधायक श्री रिकेश सेन जी सहित अतिथियों का एवं संगठन के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाना है । उक्त जानकारी संघ के संभागीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने प्रदान किया।

    Latest News

    छपोरा में श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में, शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सक्ती,जिला पंचायत सदस्य,सभापति राजा धर्मेंद्र सिंह

    छपोरा ग्राम में स्थित माँ घाटगोसाईन दाई मंदिर परिसर में श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य आयोजन...

    More Articles Like This