Friday, December 5, 2025

गया: मोहनपुर प्रखंड में मुहाने नदी ने मचाई तबाही, बाढ़ में डूबकर एक महिला की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
गयाजी.गयाजी के मोहनपुर प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। मुहाने नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने से सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं, जिससे हजारों लोग बेघर होकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं।
बाढ़ का पानी सिर्फ खेत-खलिहान को ही नहीं, बल्कि लोगों के घरों और जीवन को भी लील रहा है। अचानक आई इस आपदा ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को अपने छोटे बच्चों और सामान के साथ ऊंचे स्थानों की ओर भागना पड़ रहा है। कई परिवार तो पूरी तरह बेघर हो गए हैं और अब राहत की उम्मीद में सरकार की ओर देख रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और राहत दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ितों को तत्काल भोजन, पानी और रहने की जगह की जरूरत है।
Latest News

पुरैना इलाके में गुरुवार शाम हुआ दिल दहला देने वाला वारदात ‘भाई ने भाई की हसिया से कर दी हत्या, पत्नी भी हिरासत में

भिलाई। शहर के पुरैना इलाके में गुरुवार शाम एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब छोटे भाई...

More Articles Like This