Sunday, August 31, 2025

एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का एलान 24 नवंबर तक आवेदन का मौका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 24 नवंबर 2024 तक भरा जा सकता है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन मान्य नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

  1. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर कर सकते हैं अप्लाई।

सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट 24 नवंबर 2024 तय की गई है। ऐसे में अगर आप इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं तो तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर फॉर्म भर लें। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ केमिस्ट्री में एमएससी/ दो वर्षीय आईटीआई आदि उत्तीर्ण किया हो।इसके साथ ही आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

Latest News

‘भारत ने ट्रंप को दिया झटका…’, अमेरिका संग ट्रेड डील पर पूर्व वित्त सचिव का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आने लगी है। भारत और पाकिस्तान के...

More Articles Like This