Thursday, January 22, 2026

छत्तीसगढ़ सड़क हादसा: गणेश पंडाल लगाने जा रहे दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

Must Read

जांजगीर-चांपा. प्रदेशभर में गणेशोत्सव की तैयारी चल रही है. इस बीच जांजगीर-चांपा जिले से हादसे की दुखद खबर सामने आई है. यहां गणेश पंडाल बनाने के लिए पामगढ़ के कुटरा गांव आ रहे दो दोस्त की स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई. भीषण हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए हैं.

जानकारी के अनुसार, गणेशोत्सव की तैयारियों में जुटे सुमित कश्यप और प्रह्लाद कश्यप, दोनों दोस्त थे. वह पंडाल लगाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है.

घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरमाद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

    Latest News

    BREAKING : जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा’ सेना का बुलेटप्रूफ वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद; 7 घायल

    डोडा (जम्मू-कश्मीर), 22 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के...

    More Articles Like This