Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर में लंबे समय से जारी सुस्ती के बीच अब राहत की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार सरकार इस दीवाली छोटी कारों और टू-व्हीलर्स पर जीएसटी दरों में कटौती कर सकती है। मौजूदा समय में इन पर 28% जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर 18% किए जाने की तैयारी चल रही है।
अगर यह निर्णय लागू होता है तो वाहनों की कीमतों में करीब 7% तक की कमी आ सकती है। इससे ग्राहकों को गाड़ियां खरीदना आसान होगा और कंपनियों को बिक्री बढ़ाने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि बीते महीनों में टू-व्हीलर की बिक्री में 4% और पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में करीब 1% की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट अपेक्षाकृत स्थिर रहा है।
त्योहारी सीजन खासकर दीवाली के दौरान गाड़ियों की खरीदारी बढ़ती है। ऐसे में जीएसटी कटौती लागू होने पर बिक्री में उछाल आने और ऑटो सेक्टर को दोबारा रफ्तार मिलने की संभावना जताई जा रही है।