Sunday, August 31, 2025

क्या आपको भी बढ़ाना है सिविल स्कोर पलभर में अप्रूव होगा लोन जानिए कैसे करें इनक्रीज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बचत न होने की वजह से ज्यादातर लोग पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन ले लेते हैं, लेकिन बैंक से लोन लेना या उसे अप्रूव करवाना कोई आसान काम नहीं है. बैंक आपका लोन अप्रूव करने के लिए कई चीजों को देखता है.

इनमें सबसे अहम चीज है सिबिल स्कोर. बैंक से लोन अप्रूव करवाने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको किसी भी बैंक से लोन मिलना बहुत मुश्किल है.

अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं और सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से बैंक से आपका लोन अप्रूव नहीं हो रहा है तो आज हम आपको ऐसे 4 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप कम समय में अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं. आइए जानते हैं.

अगर आपने पहले से कोई लोन लिया हुआ है और उस लोन को चुकाने से पहले अगर आप दूसरा लोन ले लेते हैं तो आपका CIBIL स्कोर खराब हो जाता है. एक से ज़्यादा लोन लेना दर्शाता है कि आप कर्ज के जाल में फंस चुके हैं. ऐसे में अपने CIBIL स्कोर को बेहतर बनाने के लिए एक से ज़्यादा लोन न लें.

अपने किसी भी बकाया लोन की EMI हमेशा समय पर चुकाएँ. अगर आप EMI चुकाने में देरी करते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ती है जिसका असर आपके CIBIL स्कोर पर पड़ता है.

अगर आप शॉर्ट-टर्म लोन लेते हैं तो आपकी मासिक EMI ज़्यादा होगी. ऐसे में आपको EMI चुकाने में देरी हो सकती है जिसका असर आपके CIBIL स्कोर पर पड़ेगा. लॉन्ग-टर्म लोन लेने से EMI कम हो जाएगी जिसका भुगतान आप समय-समय पर आसानी से कर सकते हैं.

आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करते हैं इसका भी आपके CIBIL स्कोर पर असर पड़ता है. अपना CIBIL स्कोर बढ़ाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाएँ और अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट से ज़्यादा खर्च न करें.

Latest News

तेल कीमतों में बढ़ोतरी से आयात बिल में इज़ाफा, रुपये पर असर

भारतीय रुपये में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड सर्वकालिक...

More Articles Like This