Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी दिलीप कुमार नाग उर्फ दिलीप सांवरा (48 वर्ष, निवासी भिरलिंगा बयागुड़ा पारा) को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी हरिनंदन सिंह (निवासी – चंद्रशेखर वार्ड, जगदलपुर) से आरोपी ने ICICI बैंक खाते में 7 लाख ऑनलाइन और 3 लाख नगद लेकर जमीन बेचने का वादा किया था। लेकिन बाद में उसी जमीन को किसी और को बेच दिया।
मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, जबकि सह-आरोपी वैधनाथ ठाकुर अब भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश कुमार जांगड़े व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।