Sunday, October 19, 2025

बिग बॉस सीजन 8 के विवाद और विजेता: क्यों है यह सीजन सबसे यादगार?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो की लिस्ट में ‘बिग बॉस’ का नाम हमेशा सबसे ऊपर होता है। इसके हर सीजन में प्रतियोगियों के बीच लड़ाई, दोस्ती, प्यार और ड्रामा देखने को मिलता है। इन दिनों इसका नया सीजन टीवी पर दस्तक देने की तैयारी में है, लेकिन इस बीच हम बात कर रहे हैं शो के सबसे यादगार सीजन्स में से एक, सीजन 8 की।

इंदौर में दर्दनाक हादसा : बारिश में गिरी दीवार, 3 लोगों की मौत

‘बिग बॉस’ के दीवानों के बीच इस सीजन से जुड़े विवाद और इसके विजेता का जिक्र हमेशा होता है। सीजन 8 को इसके हाई-वोल्टेज ड्रामा और अप्रत्याशित घटनाओं के लिए जाना जाता है। इस सीजन में गौतम गुलाटी, करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह, डिंपी महाजन और अली कुली मिर्जा जैसे मजबूत प्रतियोगी थे।

सीजन के मुख्य विवाद:

  • गौतम गुलाटी और करिश्मा तन्ना का ‘मिर्ची’ विवाद: यह सीजन का सबसे चर्चित विवाद था, जब एक टास्क के दौरान करिश्मा ने गौतम के ऊपर मिर्ची पाउडर लगा दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी।
  • पुनीत इस्सर का निष्कासन: पुनीत इस्सर को अली कुली मिर्जा पर हाथ उठाने के कारण शो से निकाल दिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें वापस लाया गया।

विजेता और उपविजेता: सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी बने थे, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। गौतम ने अपनी शांत और सुलझी हुई रणनीति से दर्शकों का दिल जीता था। वहीं, उपविजेता प्रीतम सिंह रहे थे।

यह सीजन इसलिए भी यादगार है क्योंकि इसमें शो के बीच में ही कई नए चेहरे शामिल हुए थे, जिससे गेम का समीकरण पूरी तरह से बदल गया था। भले ही ‘बिग बॉस’ के नए सीजन आ रहे हों, लेकिन सीजन 8 की यादें आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा हैं।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This