Getting your Trinity Audio player ready...
|
गेवरा बस्ती सरस्वती शिशु मंदिर के सामने ठाकुर कंपलेक्स में बीते सोमवार की रात एक मोबाइल कैफे की दुकान से चोरों ने दुकान के छत के टीना कि सीट को निकलकर फोल्सनिंग को तोड़ कर उसके बाद दुकान में रखें कीमती मोबाईल एयर फोन और ग़ल्ले में रखे ₹40000 नगद कि चोरी चोरों द्वारा पर कर ली गई,जब दुकानदार को सोमवार कि सुबह अपनी दुकान दुकानदार ने खोली तो दुकानदार ने देखा कि सामान बिखरी हुई है,
जिससे दुकान के संचालक शुभम थवाईत को समझ में आ गया की दुकान में चोरी हो गई है जिसकी शिकायत कुसमुंडा थाना मे शिकायत करता द्वारा किया गया है चोरी की वजह से लोगों मे देहसत का माहौल है क्षेत्र में चोरो कि वजह से लोगो मे गुसा का भी मोहाल बनता ज़ा रहा है साथ ही कुसमुंडा क्षेत्र मे हो रही चोरिया पर भी कई सवाल खडे हो रहें है