Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली।’ विपक्षी दल I.N.D.I.A ब्लॉक सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पर चर्चा कर सकता है। PTI के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में सुबह 10:15 बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है।
खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में I.N.D.I.A ब्लॉक उपराष्ट्रपति पद के लिए जॉइंट कैंडिडेट का नाम तय सकता है। एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार रात खड़गे से फोन पर NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा।
भाजपा ने रविवार को NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी। भाजपा ने संसदीय दल की बैठक के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।