Monday, October 20, 2025

PM को गिफ्ट में मिली मां के साथ वाली तस्वीर:फूल बरसा रहे हेलिकॉप्टर पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली।’ 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लालकिले पर झंडा फहराया। इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

लाल किले पर PM चौथी बार केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना अब तक का सबसे लंबा 103 मिनट का भाषण दिया।

ज्ञानपथ पर आयोजित कार्यक्रम में जिस MI-16 हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए, उस पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लगा हुआ था। कार्यक्रम के बाद मोदी ने बच्चों के बीच जाकर उनसे हाथ मिलाया।

जब प्रधानमंत्री मोदी स्कूली बच्चों के बीच थे, तभी दर्शकों में शामिल एक व्यक्ति ने उन्हें एक फोटो फ्रेम गिफ्ट किया, जिसमें पीएम अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे थे।

दिल्ली में बारिश जारी है, इसलिए कार्यक्रम में पहुंचे कई मंत्री और आम लोग पॉलिथीन से खुद को कवर किए नजर आए।

Latest News

थाना मुलमुला पुलिस की जुआड़ियानो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार...

More Articles Like This