Monday, September 1, 2025

कोरबा में चाकूबाजी से सनसनी, 50 वर्षीय निखिलेश पाल पर जानलेवा हमला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। थाना कोतवाली क्षेत्र के फोकटपारा इलाके में 14 अगस्त 2025 की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 50 वर्षीय निखिलेश पाल (पिता – हेमचंद) पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा और महिला आरक्षक रूबिना बेगम मौके पर पहुंचे।

टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अहम साक्ष्य और प्रदर्श एकत्रित किए। इन्हें आगे की जांच के लिए एफएसएल परीक्षण हेतु भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की तलाश तेजी से की जा रही है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Latest News

हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

कोरबा। हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत...

More Articles Like This