Saturday, August 30, 2025

Google Pixel 10 सीरीज भारत में 20 अगस्त को होगी लॉन्च, कीमतें लीक होने का दावा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Google अपनी बहुप्रतीक्षित Pixel 10 सीरीज को लेकर तैयार है। कंपनी 20 अगस्त को होने वाले Made by Google इवेंट में इस नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले, एक रिपोर्ट में भारतीय बाज़ार के लिए Pixel 10 लाइनअप की संभावित कीमतें लीक होने का दावा किया गया है, जिससे टेक जगत में हलचल मच गई है।

CG Crime : रायपुर के 3 युवकों का धमतरी में मर्डर

रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 10 सीरीज की कीमतें पिछले साल के मॉडलों की तरह ही हो सकती हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिल सकती है। इस सीरीज में चार नए मॉडल – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी बताया गया है कि Google इन नए स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंक ऑफर्स भी पेश करेगा। ये ऑफर्स फोन को और भी किफायती बना सकते हैं। Pixel 10 सीरीज का इंतज़ार भारत में Google फोन के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, जो इसके बेहतरीन कैमरा और साफ-सुथरे एंड्रॉयड अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

20 अगस्त को लॉन्च के बाद ही आधिकारिक कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होगा, लेकिन लीक हुई जानकारी ने ग्राहकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

Latest News

स्मार्टफोन की लत से बढ़ रही हैं मुश्किलें, एक्सपर्ट ने दी स्क्रीन टाइम कम करने की सलाह

वर्तमान समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लोग दिन के कई घंटे फोन...

More Articles Like This