Monday, September 1, 2025

CG Crime News : धमतरी में हुई थी रायपुर के 3 युवकों की हत्या, अब धमतरी के युवक का बालोद में Murder…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालोद. धमतरी जिले में तिहरी हत्या मामले के बाद अब बोलद में धमतरी के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान भागवत मरकाम के रूप में हुई है, जो धमतरी जिले के ग्राम माडमसिल्ली का निवासी है. यह पूरा मामला पुरुर थाना क्षेत्र के चिटौद गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बीति रात सूचना मिली की चिटौद गांव में बंसत किराना स्टोर के पास खून से लथपथ युवक पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जिला धमतरी जिले के थाना केरेगांव अंतर्गत ग्राम माडमसिल्ली निवासी भागवत मरकाम के रूप में हुई है. फिलहाल शव को धमतरी के जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने हत्या के आरोप में ग्राम चिटौद के युवक मनीष सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालंकि मृतक अपने गांव से चिटौद गांव क्यो आया था और हत्या की वजह क्या है, यह जानने पुलिस जांच में जुटी है.

Latest News

CG NEWS: पति की मौत के दूसरे दिन पत्नी भी चल बसी, दोनों बच्चों पर अकेलेपन का संकट

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। सिकोला बस्ती जैतखाम में रहने वाले...

More Articles Like This