Getting your Trinity Audio player ready...
|
जहां जिले में कबाड़ की चोरी पर प्रतिबंध लगाई गई है वहां कुसमुंडा क्षेत्र में खुले आम कबाड़ का कारोबार किया जा रहा है जी हां कुसमुंडा पुरानी बैंक के पेट्रोल पंप के पीछे बने एक मकान पर अवैध कबाड़ की चोरी कि हुई समान सामने रखी हुई है जो इस फोटो में साफ तौर पर दिख रहा है की खदान या अन्य जगह से चोरी करके लोहा की पाइप के साथ अन्य कबाड़ जो दिख रहा है वह निश्चित ही चोरों द्वारा लाई गई है हम इसलिए कह रहे हैं जिस जगह यह कबाड़ की दुकान है उसके 100 मीटर की दूरी भी नहीं है जो खदान क्षेत्र से लगा है सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि कबाड़ का कारोबार कुछ दिनों से क्षेत्र में काफी फल फूल रहा है और चोरों के हौसले बुलंद है,,,,