Monday, September 1, 2025

हैवानियत की हदें पार, युवती से दुष्कर्म के बाद बोतल से हमला कर की हत्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 45 वर्षीय युवती से रेप कर एक युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल मार दी, जिससे गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद युवती रातभर बारिश में घायल अवस्था में पड़ी रही।

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या:रायगढ़ में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा

यह दिल दहला देने वाली घटना 25 जुलाई को पालनार गांव में हुई, जहां बाजार आया हुआ आरोपी भीमा राम मरकाम (विवाहित) ने नशे की हालत में युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की और शराब की बोतल से हमला कर दिया।

घटना के अगले दिन सुबह ग्रामीण महिलाओं को युवती का नग्न अवस्था में शव मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। ASP आरके बर्मन के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी घटना से पहले युवती के घर गया था और उसके बारे में पूछताछ कर रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर भीमा राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Latest News

छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर व मध्यप्रदेश के जिला सिंगरौली के पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट बॉर्डर मीटिंग हुई आयोजित। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, सुरक्षा...

सूरजपुर। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमावर्ती थानों के बीच इंटेलिजेंस और सूचनाओं के आदान प्रदान, सूचना तंत्र को मजबूत कर लॉ...

More Articles Like This