Saturday, August 30, 2025

भारत पर 25% टैरिफ का पहला चरण आज से लागू, व्यापार पर पड़ेगा असर – पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ का पहला चरण आज से प्रभावी हो गया है। इस टैरिफ का सीधा असर भारत के कई प्रमुख व्यापार क्षेत्रों पर पड़ने वाला है।

व्हाइट हाउस द्वारा 30 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत को अब अमेरिका को कपड़ा/वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, झींगा, चमड़ा एवं जूते-चप्पल, रसायन और विद्युत एवं यांत्रिक मशीनरी के निर्यात पर 25% अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

रूस से तेल खरीद पर भी ट्रंप का हमला

इतना ही नहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को भारत द्वारा रूसी तेल खरीद को लेकर और 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इसके साथ ही भारत पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, जो अब तक किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाया गया सबसे अधिक शुल्क है।

पीएम मोदी का सख्त संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अमेरिकी फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।” उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान कहा कि अगर उन्हें किसानों के हितों की रक्षा के लिए कीमत चुकानी पड़े, तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कृषि और डेयरी पर भारत की स्पष्ट नीति

गौरतलब है कि अमेरिका लंबे समय से भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र में व्यापार की छूट चाहता रहा है, लेकिन भारत ने दो टूक कहा है कि इन क्षेत्रों में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि घरेलू किसानों और डेयरी उद्योग को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी नीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Latest News

कोरबा: गेवरा बस्ती में लाइन में तार ठीक करते समय ठेका कर्मी की मौत

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, धरमपुर में आज सुबह एक दुखद घटना घटी। ठेका कर्मी सतीश...

More Articles Like This