Saturday, August 2, 2025

कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने की साजिश: फर्जी लेटरपैड से PMO में भेजी गईं 90 शिकायतें, दो युवक हिरासत में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 2 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने के लिए फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), राष्ट्रपति और अन्य संस्थानों को महाराष्ट्र के एक हिंदू संगठन के नाम से बनाए गए फर्जी लेटरपैड पर करीब 80-90 शिकायतें भेजी गईं। इन शिकायतों में मंत्री पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए थे।

यह पूरा मामला रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है। भाजपा नेता राहुल हरितवाल ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। जांच में पता चला कि ये शिकायतें कोरबा के हसदेव उप डाकघर से रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजी गई थीं। दो युवक बाइक से आकर ये सभी पत्र पोस्ट कर गए थे। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर मोहन मिरी और कमल वर्मा नामक दो युवकों की पहचान की है, जिन्हें हिरासत में लिया गया है।

इस फर्जीवाड़े में महाराष्ट्र की हिंदू जनजागृति समिति के समन्वयक सुनील घनवट का नाम और फर्जी हस्ताक्षर इस्तेमाल किए गए थे। जब भाजपा नेताओं को इस साजिश का अंदेशा हुआ, तो राहुल हरितवाल ने सीधे सुनील घनवट से संपर्क किया। घनवट ने ऐसी किसी शिकायत से साफ इनकार करते हुए पुणे पुलिस में खुद इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता राहुल हरितवाल का कहना है कि यह एक संगठित साजिश है, जिसका मकसद कृषि मंत्री को बदनाम करना है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Latest News

मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का सनसनीखेज दावा – “PM मोदी, योगी और भागवत का नाम लेने का दबाव...

मुंबई, 2 अगस्त 2025। मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत से बरी होने के बाद पूर्व भाजपा...

More Articles Like This