Saturday, August 2, 2025

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम साय के निमंत्रण को किया स्वीकार…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आयोजन का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है.

धर्मांतरण की कोशिश पर हंगामा, बजरंग दल ने दी सूचना, 5 हिरासत में

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के आलाकमान से भी मुलाकात हुई. छत्तीसगढ़ के विकास के संबंध में गृह मंत्री समेत सभी केंद्रीय नेताओं से सहयोग मिला.

मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र मिली सफलताओं को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने की बात कहते हुए कहा कि इससे बस्तर को नई पहचान मिलेगी. बस्तर में नक्सलवाद की समाप्ति का प्रयास जारी है.

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह के साथ पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा कि इंतजार करिए, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

Latest News

मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का सनसनीखेज दावा – “PM मोदी, योगी और भागवत का नाम लेने का दबाव...

मुंबई, 2 अगस्त 2025। मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत से बरी होने के बाद पूर्व भाजपा...

More Articles Like This