Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली/लंदन, 1 अगस्त 2025 ब्रिटेन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ विवादित और पक्षपाती रुख अपनाते हुए भारत को उन देशों की सूची में शामिल किया है जिन्हें वह “दमनकारी राष्ट्र” मानता है। ब्रिटिश संसद की एक समिति द्वारा तैयार “Transnational Repression in the UK” नामक रिपोर्ट में भारत को पाकिस्तान, चीन, ईरान और रूस जैसे देशों के साथ सूचीबद्ध किया गया है।
खालिस्तानियों के पक्ष में रिपोर्ट, भारत पर लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत समेत कुछ देश ब्रिटेन की धरती पर रह रहे लोगों को डराने, धमकाने और उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दबाने का प्रयास कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रिपोर्ट में भारत के संदर्भ में “सिख फॉर जस्टिस (SFJ)” का जिक्र किया गया है, जो कि एक खालिस्तान समर्थक और भारत में प्रतिबंधित संगठन है। भारत में इसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंधित किया गया है।
रिपोर्ट में ब्रिटिश सरकार से कार्रवाई की मांग
संसदीय समिति ने यह रिपोर्ट तैयार कर ब्रिटिश सरकार से मांग की है कि वह भारत समेत अन्य कथित दमनकारी देशों के खिलाफ कड़े कदम उठाए ताकि ब्रिटेन में रह रहे लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा की जा सके। समिति ने इस रिपोर्ट के साथ कुछ तथाकथित “सबूत” भी पेश किए हैं, जो भारत के खिलाफ नजर आ रहे हैं।
MI5 की रिपोर्ट का हवाला
ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी MI5 की जांच का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 के बाद से ऐसी गतिविधियों में 48% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ देश इंटरपोल के नियमों का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसमें चीन, रूस, तुर्किये और भारत का नाम लिया गया है।
रिपोर्ट में शामिल 12 कथित दमनकारी देश:
-
चीन
-
रूस
-
ईरान
-
पाकिस्तान
-
तुर्किये
-
सऊदी अरब
-
भारत
-
मिस्र
-
यूएई
-
रवांडा
-
इरिट्रिया
-
बहरीन