Saturday, August 2, 2025

‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने मासूम बच्ची के मुंह पर चिपकाया टेप, कलाई पर डंडे से मारा; आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/दुर्ग, 1 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी कक्षा की साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से स्कूल प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन ने अमानवीय व्यवहार किया।

बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची रोते हुए पूरी घटना घर में बताई। बच्ची ने प्रिंसिपल को ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया, जिससे नाराज प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और कलाई पर डंडे से मारा। बच्ची को मानसिक और शारीरिक पीड़ा सहनी पड़ी। बताया गया कि टेप करीब 15 मिनट तक मुंह पर चिपका रहा।

शिकायत मिलने पर गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नंदिनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्ची की कलाई पर मार के निशान मिले हैं और जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि प्रिंसिपल ने जानबूझकर बच्ची को प्रताड़ित किया।

घटना के सामने आने के बाद बजरंग दल सहित हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध को देखते हुए स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

Latest News

कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने की साजिश: फर्जी लेटरपैड से PMO में भेजी गईं 90 शिकायतें, दो युवक हिरासत में

रायपुर, 2 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने के लिए फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला...

More Articles Like This