Saturday, August 2, 2025

कुसमुंडा की आदर्श नगर कॉलोनी में गंदगी का अंबार, करोड़ों की सफाई राशि के बावजूद स्वच्छता में फेल SECL प्रबंधन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 1 अगस्त 2025। कोलयांचल क्षेत्र कुसमुंडा की आदर्श नगर कॉलोनी, जहां करोड़ों की आमदनी के बीच साफ-सफाई की हालत बेहद बदतर हो चुकी है। यह क्षेत्र, जिसमें M-700 क्वार्टर, 125 एमडी कॉलोनी, 500 बी-टाइप और डबल स्टोरी मकान, C-70 टाइप ऑफिसर कॉलोनी और D-26 टाइप सीनियर ऑफिसर कॉलोनी शामिल हैं, आज गंदगी और अव्यवस्था के बीच जी रहा है।

इतना ही नहीं, इसी क्षेत्र में डीएवी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, आत्मानंद स्कूल, इंदिरा स्टेडियम और जूनियर रिक्रिएशन क्लब जैसे प्रमुख शैक्षणिक और खेल संस्थान भी मौजूद हैं। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार भी इसी क्षेत्र में लगता है, जिससे यहां जनसंख्या का घनत्व काफी अधिक है। लेकिन इन सभी महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई की स्थिति शून्य साबित हो रही है।

ठेकेदार की मनमानी, अधिकारियों की चुप्पी

SECL द्वारा साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए के टेंडर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए जारी किए जाते हैं। जानकारी के अनुसार, वर्तमान ठेकेदार को दो वर्षों के लिए लाखों की राशि का कार्य सौंपा गया है, लेकिन क्षेत्र में धरातल पर साफ-सफाई नदारद है। आरोप है कि ठेकेदार केवल कागजों में सफाई दर्शाकर पैसे तो वसूल रहे हैं, लेकिन कॉलोनीवासियों को गंदगी से दो-चार होना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदारों को सिविल विभाग के कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिससे उन्हें मनमानी करने का खुला मौका मिल जाता है। नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं, और बारिश के मौसम में यह हालात बद से बदतर हो चुके हैं।

Latest News

कोरबा में ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजह, तीन युवक घायल

कोरबा, 2 अगस्त 2025। कोरबा जिले के प्रेम नगर चौक में शुक्रवार को ओवरटेक करने की कोशिश तीन युवकों...

More Articles Like This