Sunday, October 19, 2025

कोरबा: कुसमुंडा क्षेत्र में मालवाहक गाड़ियों से मजदूरों की ढुलाई जारी, ठेकेदारों की लापरवाही प्रशासन के आदेशों को दे रही चुनौती

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 1 अगस्त 2025। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों को मालवाहक वाहनों में जानवरों की तरह ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा है। ठेकेदार और मालवाहक गाड़ियों के मालिक मजदूरों की जान जोखिम में डालकर केवल अपने मुनाफे की चिंता कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ठेकेदारों द्वारा आसपास के गांवों से लेबरों को पेटी कॉन्ट्रैक्ट या निजी ठेके पर लिए गए कार्यस्थलों तक मालवाहक गाड़ियों से लाया ले जाया जा रहा है। इन मजदूरों को इस प्रकार से गाड़ियों में भरकर ले जाया जाता है, मानो वे कोई सामान या मवेशी हों। यह सिलसिला एक-दो दिन का नहीं, बल्कि लंबे समय से नियमित रूप से चल रहा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध और खतरनाक गतिविधि की जानकारी शासन और प्रशासन को पहले भी दी जा चुकी है। कई समाचार माध्यमों में इस विषय को उजागर किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

प्रशासन की ओर से पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि मालवाहक वाहनों में किसी भी प्रकार की सवारी प्रतिबंधित है। बावजूद इसके, इन आदेशों को खुलेआम अनदेखा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही प्रशासन जागेगा?

Latest News

Country Made Pistol Arrested: देशी कट्टे से लोगों को धमकाने वाला पूर्व नेता गिरफ्तार

Country Made Pistol Arrested दुर्ग (छत्तीसगढ़): भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में देशी कट्टा लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले...

More Articles Like This