Saturday, August 2, 2025

नागपंचमी पर पोड़ीदलहा मेले में जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्त कार्रवाई: 5000 स्टील के कड़े उतरवाए, 100 पाव शराब जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जांजगीर-चांपा, 30 जुलाई 2025। नागपंचमी के पावन अवसर पर थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पोड़ीदलहा पहाड़ में आयोजित ऐतिहासिक मेले में जांजगीर-चांपा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर पुलिस टीम ने सख्त अभियान चलाया, जिसमें स्टील के खतरनाक कड़े, पंच और शराब की बोतलें जब्त की गईं।

5000 स्टील के कड़े उतरवाए

मेले में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त युवकों की पहचान कर उनसे लगभग 5000 नग स्टील के कड़े उतरवाए गए। इनमें से कई कड़े इतने भारी और खतरनाक थे कि उनका उपयोग हथियार के रूप में किया जा सकता था। इसके अतिरिक्त, कुछ युवकों से स्टील के पंच भी उतरवाए गए जिन्हें पुलिस ने जब्त किया।

शराब के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जो पॉकेट, बैग व झोलों में छिपाकर देशी व अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे। ऐसे लोगों से कुल 100 पाव शराब जब्त की गई। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर शराब सेवन से होने वाले खतरे को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।A

Latest News

‘शिक्षा का मंदिर’ हुआ शर्मसार: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, DEO ने भेजा नोटिस।

 जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षकों ने अपनी मनमानी का अड्डा बना लिया है। हाल ही...

More Articles Like This