Getting your Trinity Audio player ready...
|
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बड़ा कदम उठाया है। अब YouTube पर भी यह उम्र सीमा लागू कर दी गई है, जिससे ऑस्ट्रेलिया ऐसा नियम लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। यह नियम बिना किसी अपवाद या छूट के लागू किया जाएगा।
पहले भी लागू हो चुके हैं सख्त नियम
नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिकटॉक और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट बनाने पर रोक लगाई थी। अब YouTube को भी इस दायरे में लाकर सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
कानून का उल्लंघन तो ₹282 करोड़ तक का जुर्माना
अगर कोई सोशल मीडिया कंपनी इस कानून का पालन नहीं करती है, तो उस पर 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग ₹282 करोड़) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
दस्तावेज नहीं, कंपनियों को खुद करनी होगी उम्र की पुष्टि
सरकार ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को पासपोर्ट या लाइसेंस जैसे दस्तावेज अपलोड नहीं करने होंगे। बल्कि सोशल मीडिया कंपनियों को यह तकनीकी रूप से सुनिश्चित करना होगा कि कम उम्र के बच्चे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट न बना सकें।
गेमिंग-एजुकेशन ऐप्स को मिली छूट
यह प्रतिबंध फिलहाल गेमिंग, एजुकेशन, मैसेजिंग और हेल्थ ऐप्स पर लागू नहीं होगा। सरकार का कहना है कि इन ऐप्स से बच्चों को नुकसान की आशंका कम है।
YouTube की प्रतिक्रिया: “हम TV की तरह हैं”
YouTube ने कहा कि वह सरकार की मंशा का सम्मान करता है और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उसने खुद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि वीडियो शेयरिंग साइट बताया, जहां इंटरएक्टिव सोशल नेटवर्किंग नहीं होती।