Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर, 31 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्रा भट्टी इलाके में मंगलवार देर रात धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी।
मामले की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सभा जबरन या बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बताया जा रहा है कि यह सभा भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में चल रही थी, जहां दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे। हंगामे की सूचना पर गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया।
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।