Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीजापुर, छत्तीसगढ़ | 30 जुलाई 2025 बीजापुर जिले में बहुचर्चित गंगालूर से मिरतुर सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PWD के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह वही मामला है, जिसकी जांच और खुलासे के बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी 2025 को हत्या कर दी गई थी।
गिरफ्तार अधिकारी और कार्रवाई
बीजापुर पुलिस ने इस मामले में रिटायर्ड ईई आर. साहू, वीके चौहान, सुकमा के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता एचएन पात्र, बीजापुर के एसडीओ प्रमोद सिंह कंवर और जगदलपुर के डिप्टी इंजीनियर संतोष दास को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कैसे हुआ घोटाला? जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में केंद्र सरकार की सड़क आवश्यकता योजना (स्पेशल प्रोजेक्ट) के तहत गंगालूर से मिरतुर तक सड़क निर्माण के लिए लगभग 56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। इस प्रोजेक्ट का एग्रीमेंट वर्ष 2015 में किया गया।