Monday, October 20, 2025

श्रावण मास में शिव आराधना का विशेष आयोजन, चांपा के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जांजगीर-चांपा। श्रावण मास की पवित्रता और भगवान शिव की महिमा के बीच चांपा स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित इस प्रसिद्ध शिव मंदिर में मंगलवार को शिव आराधना, रुद्राभिषेक और महाआरती का भव्य आयोजन हुआ।

निःसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी, अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारी रविन्द्र कुमार पाण्डेय, शशिभूषण सोनी, श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती शशिप्रभा सोनी, कुमारी शिवांगी पाण्डेय, शिव्यांजली पाण्डेय, सोनाक्षी पाण्डेय, इंजीनियर आलोक कुमार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे विधि-विधान के साथ शिवपूजन में सम्मिलित हुए।

पूजन और रुद्राभिषेक की पूर्ण वैदिक विधि संपन्न करवा रहे कर्मकांडी पंडित दीपक कुमार पाठक ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रावण मास की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देवों के देव महादेव इस मास के अधिष्ठाता हैं और इस महीने में की गई शिव पूजा अत्यंत फलदायी होती है।

पंडित पाठक ने कहा, “मनुष्य योनि दुर्लभ है और यह ईश्वर का एक अनुपम वरदान है। इसलिए हमें अपने जीवन में शिव के चिंतन, मनन और पूजन को स्थान देना चाहिए। भगवान शिव औघड़दानी हैं, जो थोड़े से पूजन और भक्ति से प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि भगवान शिवजी के पूजन से मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है और महामृत्युंजय मंत्र के जाप से जीवन में अमृतत्व की प्राप्ति होती है।

पूरे मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और महाआरती के समय वातावरण “ॐ नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This