Getting your Trinity Audio player ready...
|
खंडवा, मध्यप्रदेश | 29 जुलाई 2025 मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार को नेशनल हाईवे पर देशगांव चौकी के पास रोशिया फाटे पर दो कारों और एक बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पिता, उसका बेटा और एक अन्य बच्चा शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली। हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए, जिन्हें तत्काल खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।