Getting your Trinity Audio player ready...
|
मैहर/मध्यप्रदेश . स्मार्ट मीटर के विरोध में मैहर में आज जोरदार प्रदर्शन हुआ। पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में हजारों ग्रामीणों और समर्थकों ने घंटाघर चौराहे पर एकत्र होकर सरकार और बिजली कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने स्मार्ट मीटर योजना को आम जनता के साथ आर्थिक शोषण करार दिया।
नारायण त्रिपाठी ने प्रदर्शन के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम पूरा देश अडानी के हाथ में नहीं जाने देंगे। स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से वसूली की साजिश रची जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे और अपने घरों में इन मीटरों को नहीं लगने देंगे।”
उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता पहले से ही महंगाई और बढ़ते बिजली बिलों से परेशान है। ऐसे में स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा और बिजली कंपनियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल कई गुना बढ़ गए हैं और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व विधायक त्रिपाठी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गई और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की आवाज सुननी चाहिए, अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है।
प्रदर्शन के बाद नारायण त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने और पारंपरिक मीटर व्यवस्था बहाल करने की मांग रखी गई।
इस प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान घंटाघर चौराहे पर भारी भीड़ देखने को मिली और पुलिस बल को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया। प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ लेकिन इससे स्पष्ट है कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।