Sunday, August 3, 2025

छत्तीसगढ़ के कांकेर, कोरबा और मुंगेली में अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश की संभावना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 26 जुलाई 2025 – मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से कांकेर, कोरबा और मुंगेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इससे इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना है।

प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें, बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें और बारिश के दौरान बिजली के खंभों व पेड़ों के नीचे खड़े न हों।

किसानों और यात्रियों को किया गया आगाह
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसल की सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियां बरतें। वहीं, यात्रियों को भी सावधानीपूर्वक यात्रा करने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

Latest News

मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का सनसनीखेज दावा – “PM मोदी, योगी और भागवत का नाम लेने का दबाव...

मुंबई, 2 अगस्त 2025। मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत से बरी होने के बाद पूर्व भाजपा...

More Articles Like This