Getting your Trinity Audio player ready...
|
दुर्ग, छत्तीसगढ़। लगातार हो रही भारी बारिश से छत्तीसगढ़ में नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र के ग्राम सुरजीडीह में एक बड़ा हादसा टल गया, जब रामपुर गांव के तीन ग्रामीण और उनकी बकरियां बाढ़ में फंस गए।
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दुर्ग कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए एक महिला, दो पुरुषों सहित तीन बकरियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
बचाए गए सभी लोगों को तत्काल कुम्हारी के आश्रय स्थल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थानीय लोगों और प्रशासन ने सराहना की है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नदी-नालों के किनारे न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम या राहत दल को सूचित करें।