Getting your Trinity Audio player ready...
|
गया, 27 जुलाई 2025। बिहार के गया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आई 26 वर्षीय युवती के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने वाले एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 24 जुलाई को हुई, जब भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट में दौड़ते समय युवती बेहोश होकर गिर पड़ी थी। उसे तुरंत मौके पर मौजूद एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, लेकिन इसी दौरान चलती गाड़ी में टेक्नीशियन ने पहले रेप किया और फिर सुनसान जगह पर ड्राइवर ने दरिंदगी की।
पीड़िता ने अस्पताल पहुंचकर महिला डॉक्टर को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद मामला सामने आया। पुलिस ने रात में ही कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।