Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, छत्तीसगढ़। जिले के मूढूनारा गांव से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां करैत सांप के डसने से 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बिजली गुल होने के कारण बच्ची आंगन में टॉयलेट करने गई थी, इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के चलते मासूम ने दम तोड़ दिया।
मृत बच्ची की पहचान मोनी राठिया (6 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रात करीब 2 बजे मोनी टॉयलेट के लिए उठी थी। गांव में बिजली नहीं थी, इसलिए वह मोबाइल का टॉर्च जलाकर घर के आंगन में ही टॉयलेट कर रही थी। उसी समय जहरीले करैत सांप ने उसे डस लिया।
परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन गांव के पास का नाला बारिश की वजह से उफान पर था। पुल नहीं होने के कारण परिजनों को 27 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ा। कोरबा जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचते-पहुंचते बच्ची ने दम तोड़ दिया।
इलाज में देरी बनी जानलेवा
मोनी के पिता रूप सिंह राठिया ने बताया कि यदि गांव में पुल की सुविधा होती तो वे सीधे अस्पताल पहुंच सकते थे। इलाज में हुई देरी ने उनकी बेटी की जान ले ली।
शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
मासूम के रिश्तेदार देवकरण पांडे ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश के मौसम में पुल और सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।