Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर/नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 8 मई 2025 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज, मंगलवार को सुनवाई करेगा।
दरअसल, भूपेश बघेल पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। इसी मामले में उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें उनके विधानसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई जारी रखने का फैसला सुनाया था।
भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और अंतरिम राहत के तौर पर हाईकोर्ट की कार्यवाही पर एकपक्षीय रोक लगाने की मांग की है।
गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी यह याचिका पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान की गई कथित घोषणाओं और बयानों से जुड़ी बताई जा रही है। यदि सुप्रीम कोर्ट अंतरिम राहत नहीं देता, तो भूपेश बघेल को हाईकोर्ट में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
इस मामले की सुनवाई से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, खासकर तब, जब प्रदेश में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और सत्तारूढ़ दल के नेता कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।