Monday, October 20, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 8 मई 2025 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज, मंगलवार को सुनवाई करेगा।

बार-बार आधार अपडेट कराने वालों के लिए बड़ी खबर, UIDAI ने नियम किए सख्त – अब बिना असली दस्तावेज के नहीं होगा बदलाव

दरअसल, भूपेश बघेल पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। इसी मामले में उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें उनके विधानसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई जारी रखने का फैसला सुनाया था।

भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और अंतरिम राहत के तौर पर हाईकोर्ट की कार्यवाही पर एकपक्षीय रोक लगाने की मांग की है।

गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी यह याचिका पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान की गई कथित घोषणाओं और बयानों से जुड़ी बताई जा रही है। यदि सुप्रीम कोर्ट अंतरिम राहत नहीं देता, तो भूपेश बघेल को हाईकोर्ट में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

इस मामले की सुनवाई से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, खासकर तब, जब प्रदेश में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और सत्तारूढ़ दल के नेता कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

Latest News

Murder case: रिश्तों की मर्यादा टूटी, रायपुर में बेटे ने पिता को चाकू से मार डाला

Murder case रायपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई...

More Articles Like This