Getting your Trinity Audio player ready...
|
दुर्ग, 20 जुलाई। जिले के धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाताघर्रा में 17 जुलाई की शाम एक मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मानसिंह वल्के की हत्या उसके ही साथी कैलाश बिसेन ने पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में की थी।
पुलिस के अनुसार, घटना 17 जुलाई की शाम करीब 7 बजे की है। मानसिंह और कैलाश, दोनों मजदूरी का काम करते थे और ग्राम जाताघर्रा व कन्हारपुरी के बीच बन रहे पुल के पास झोपड़ी में रहते थे। पुल निर्माण कार्य में लगे होने के कारण वे एक साथ रहते और काम करते थे। घटना वाले दिन दोनों ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद झोपड़ी में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया।
झगड़े ने लिया खौफनाक रूप
विवाद के दौरान दोनों में हाथापाई हुई और उसी दौरान आरोपी कैलाश बिसेन ने पास में रखे एक बड़े पत्थर को उठाकर मानसिंह के सिर के पीछे जोरदार वार कर दिया। इस प्राणघातक हमले से मानसिंह को गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।