Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर, 20 जुलाई 2025। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपने परिवार के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। चैतन्य वर्तमान में ईडी की रिमांड पर है।
ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “बेवजह मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। यह लड़ाई हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे।”
उन्होंने बताया कि चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उसके बाद प्रियंका गांधी का फोन आया था। बघेल ने कहा कि उन्होंने बेटे से मिलकर कहा कि “अगर आज तुम्हारे दादा जीवित होते, तो इस लड़ाई को देखकर वे जरूर गर्व करते, क्योंकि वे भी कई बार सच्चाई के लिए जेल गए।”