Thursday, July 31, 2025

Reliance Industries को अप्रैल-जून तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा लाभ, 78% की उछाल के साथ ₹26,994 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Reliance Industries लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे इस अवधि में ₹26,994 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ हुआ है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के ₹15,138 करोड़ के मुकाबले 78.3% अधिक है।

 मजबूत ग्रोथ के पीछे क्या रहा कारण?

इस अभूतपूर्व मुनाफे के पीछे उपभोक्ता व्यवसायों (जियो और रिटेल) की तेज़ ग्रोथ और सूचीबद्ध निवेशों की बिक्री से प्राप्त आय मुख्य वजह रही।

  • कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) ₹19.95 रही।

  • तिमाही-दर-तिमाही आधार पर, पिछली तिमाही के ₹19,407 करोड़ की तुलना में शुद्ध लाभ में 39% की वृद्धि दर्ज की गई।

  • इसी दौरान, कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व भी 5.26% बढ़कर ₹2.48 लाख करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹2.36 लाख करोड़ था।

रिटेल और जियो ने दिखाई मजबूती

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Industries ने बताया कि रिटेल और जियो दोनों ही उपभोक्ता क्षेत्रों में ग्राहकों की संख्या और मांग में निरंतर वृद्धि देखी गई।

  • जियो के यूज़र बेस में विस्तार से टेलीकॉम सेगमेंट को बल मिला।

  • रिटेल कारोबार को स्टोर नेटवर्क के विस्तार और ग्राहक वृद्धि से लाभ हुआ।

 O2C सेगमेंट में हल्की गिरावट, फिर भी प्रदर्शन बेहतर

हालांकि, O2C (Oil to Chemicals) बिजनेस में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और उत्पादन में कटौती के चलते 1.5% की गिरावट देखी गई।
लेकिन जियो-बीपी नेटवर्क के जरिए घरेलू ईंधन मांग की पूर्ति और वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स ने राजस्व को समर्थन दिया।

 मुकेश अंबानी का बयान

आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा,

“Reliance Industries ने वित्त वर्ष 26 की शुरुआत मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन के साथ की है। वैश्विक अस्थिरता के बावजूद, EBITDA में शानदार सुधार दर्ज किया गया है। O2C सेगमेंट ने भी अनिश्चितता के माहौल में स्थिरता बनाए रखी।”

read also:अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अमेरिकी एजेंसी की सख्त चेतावनी, WSJ की रिपोर्ट को बताया अटकलों पर आधारित

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This