Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर चांपा. स्कूल में बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है. शिक्षक अपने घर से धान लेकर स्कूल आया और उसमें से खराब धान को बच्चों से निकलवाने का काम कराया. यह मामला प्रायमरी स्कूल सिलादेही का है. इस मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा समिति के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और पालकों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया. शिक्षा समिति इस मामले की शिकायत कलेक्टर और डीईओ से करने की बात कही है.
शिक्षा समिति ने जांच में पाया कि सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी अपने घर से 3.5 किग्रा धान स्कूल लाया था, जिसमें से करगा (खराब धान) को छात्रों से बिनवाया जा रहा था. चौथी एवं पांचवी कक्षा के सभी विद्यार्थी पढ़ना छोड़कर धान से करगा बीन रहे थे. स्वयं शिक्षक गोपी कुमार तिवारी भी धान से करगा बीन रहे थे.