Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शासकीय हाई स्कूल शंकरगढ़ में शुक्रवार को अनोखा नजारा देखने को मिला, जब सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज अचानक स्कूल पहुंचे और कुछ देर के लिए खुद शिक्षक बन गए।
सांसद चिंतामणि महाराज सुबह 11 बजे स्कूल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद सांसद सीधे पहली कक्षा में पहुंचे और बच्चों के बीच बैठकर हिंदी विषय की कक्षा ली। इस दौरान उन्होंने छात्रों को मात्राओं की बारीकियां बेहद सरल और रोचक तरीके से समझाईं। कक्षा में बच्चों ने भी सांसद से सवाल पूछने में कोई झिझक नहीं दिखाई। सांसद ने बच्चों के सवालों के सहज और सटीक उत्तर दिए।
स्कूल में सांसद को शिक्षक के रूप में देखकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। सांसद चिंतामणि ने बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और स्वच्छता का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते रहेंगे।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सांसद की इस पहल की सभी ने सराहना की।