Friday, July 11, 2025

स्वामी आत्मानंद स्कूल हरदीबाजार की प्रबंधन समिति में गुलशन जायसवाल हुए नियुक्त, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बनाया प्रतिनिधि

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय हरदीबाजार की स्कूल प्रबंधन समिति में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा भूपेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ गुलशन जायसवाल को अपना अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एक औपचारिक आदेश के माध्यम से की गई है, जिसमें गुलशन जायसवाल की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें विद्यालय के शैक्षणिक और संरचनात्मक विकास में सहयोग देने का निर्देश दिया गया है।

गुलशन जायसवाल ग्राम हरदीबाजार के निवासी हैं और लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके अनुभव और सामाजिक सहभागिता से विद्यालय को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर कोरबा जिले के गेवरा, दीपका, हरदीबाजार समेत आसपास के क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गुलशन जायसवाल को बधाई दी है। उन्होंने इसे शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक पहल करार दिया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्रीय शैक्षणिक माहौल और बेहतर होगा।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This