Friday, July 11, 2025

कोरबा में बारिश का कहर, पुलिया बहने से गांवों का संपर्क टूटा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। पिछले कई घंटों से हो रही मूसलधार बारिश की वजह से सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश की तबाही का आलम यह है कि पाली ब्लॉक के टाले नाले पर बना पुलिया तेज बहाव में पूरी तरह बह गया। पुलिया बहने से आसपास के कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरह कट गया है। ग्रामीणों को आवश्यक कामों के लिए भी जोखिम उठाकर वैकल्पिक रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है।

प्रशासन की ओर से मौके पर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि हालात सामान्य होते ही पुलिया की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। वहीं, जिले के लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से नालों और जलमग्न इलाकों की ओर न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।

संघ प्रमुख मोहन भागवत का 75 साल पर ‘सेवानिवृत्ति’ वाला बयान, विपक्ष ने पीएम मोदी से जोड़ा

Latest News

मेसर्स संजय कुमार और सिविल विभाग के अधिकारियों का बड़ा कारनामा, कागजों में ही काम पूरा करके कर डाले करोड़ों का खेला?

रायपुर/छत्तीसगढ़. डबल इंजन और सुशासन की सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री के ऊर्जा विभाग में ही अधिकारीयों और ठेकेदार...

More Articles Like This