Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, एनसीडीसी कोरबा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से अवैध रूप से एडमिशन फार्म के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनसे 10 से 20 रुपये तक की राशि ली जा रही है, जबकि इसके कोई नियम नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों से यह रकम प्रिंसिपल अल्का फिलिप्स के निर्देश पर ली गई। छात्रों ने बताया कि जब रसीद की मांग की गई, तो स्कूल प्रशासन ने साफ इंकार कर दिया और शिकायत करने पर डांटकर चुप करा दिया।
वहीं, जब इस संबंध में प्रिंसिपल अल्का फिलिप्स से सवाल किए गए, तो उन्होंने सफाई में कहा कि यह प्रथा पहले से चली आ रही है और अन्य स्कूलों में भी ऐसा किया जाता है। जबकि स्वामी आत्मानंद स्कूल में निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है और एडमिशन फार्म के लिए किसी प्रकार की फीस लेने का कोई नियम नहीं है।
मामला तूल पकड़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में इस अवैध वसूली को लेकर आक्रोश है। अभिभावकों ने मांग की है कि जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बच्चों से ली गई राशि तत्काल वापस की जाए।