Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- किसानों के लिए पटवारी भगवान से कम नहीं है पटवारियों को जमीन संबंधित समस्याओं का जन्मदाता कहा जाना अतिश्योक्ति नहीं होगी पटवारियों के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश का कोई मतलब नहीं होता है वो अपने मनमर्जी से ही काम करेंगे,किसान परेशान होते रहे हैं उनको कोई मतलब नहीं होता है ,शिकायत होने पर वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं जिससे उनके हौसले बुलंद हैं !
चरितार्थ कर रहा है भैसमा तहसील के ग्राम बुंदेली के पटवारी दीपक सिंह ,ग्रामवासियों ने कलेक्टर कोरबा और भैसमा तहसीलदार से शासकीय जमीन खसरा नंबर 473,474,475 पर गाँव के ही निवासी कंसराम और वंशराम के द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत किया गया है जिस पर भैसमा तहसीलदार ने प्रकरण दर्ज कर हल्का पटवारी से जांच प्रतिवेदन मंगवाया गया है लेकिन महिनों बीत जाने के बाद भी हल्का पटवारी दीपक सिंह दर्ज प्रकरण में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं कर रहा है जिससे सवाल खड़े हो हैं क्या हल्का पटवारी शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा को बढ़ावा तो नहीं दे रहे हैं?
ग्रामवासियों और सूत्रों की माने तो हल्का पटवारी के द्वारा कंसराम वंशराम और उनके रिश्तेदार जगजीवन कंवर तथा गाँव के अन्य लोगों से सांठगांठ करते हुए शासकीय भुमि 473,474,475 का नियम विरुद्ध फर्जी रुप से वन अधिकार पट्टा बनाया गया है जिसकी जांच करने की आवश्यकता है वास्तविक में जिनको वन अधिकार पट्टा दिया गया है वो पात्र है की नहीं बड़ा सवाल है?
शिकायतकर्ता केशव लाल साहू ने कलेक्टर कोरबा से शिकायत करते हुए पटवारी दीपक सिंह पर सिविल सेवा आचरण अधिनियम का पालन नहीं करने और अपने पद का बेजा दुरूपयोग करने पर कार्यवाही की मांग की गई है!