Friday, July 11, 2025

शराब के नशे में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, बच्चों ने खुद संभाली पढ़ाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बलरामपुर, 10 जुलाई 2025। जिले के सबसे दूरस्थ क्षेत्र बंदरचुआं का प्राथमिक स्कूल इन दिनों शराबी हेडमास्टर की वजह से चर्चा में है। यहां पदस्थ हेडमास्टर पंचू राम महुआ की शराब पीकर स्कूल पहुंचे। उनका नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मामला 3 जुलाई का बताया जा रहा है। कुछ युवकों ने स्कूल का हाल देखने के लिए जब वहां दस्तक दी तो शिक्षक की कुर्सी पर स्कूल का स्वीपर सोता मिला। वहीं हेडमास्टर पंचू राम से जब पूछा गया कि उन्होंने कौन सी शराब पी है तो उन्होंने खुलेआम कबूल करते हुए कहा— “थोड़ी सी पी ली है, एक पाव महुआ दारू।”

स्कूल में बच्चे खुद पढ़ते मिले
विद्यालय में पहली से पांचवीं तक कुल 17 बच्चे पढ़ते हैं। हेडमास्टर की लापरवाही के चलते बच्चे कक्षा में स्वयं अपनी पढ़ाई कर रहे थे। कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने बताया कि हेडमास्टर पंचू राम पहले भी शराब के नशे में स्कूल आने का आदी रहा है।

एकल शिक्षकीय स्कूल, संविदा शिक्षक को भी हटा दिया गया
यह प्राथमिक शाला एकल शिक्षकीय है। गत वर्ष यहां संविदा शिक्षक के रूप में राजेश राम की पदस्थापना की गई थी, लेकिन कम दर्ज संख्या का हवाला देकर उन्हें भी हटा दिया गया। ऐसे में हेडमास्टर के अनुपस्थित रहने या शासकीय काम से बाहर जाने पर स्कूल का संचालन स्वीपर के भरोसे होता है।

Latest News

फैमिली कोर्ट में महिला वकील का हंगामा, क्लाइंट को धक्का देकर जमीन पर गिराया

बिलासपुर के फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील ने अपने ही क्लाइंट और उसके परिजन के साथ जमकर गुंडागर्दी...

More Articles Like This