Friday, July 11, 2025

बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली, 10 जुलाई 2025। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस किए। सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई।

सक्ती जिले में पुलिस अधिकारियों का फेरबदल, आदेश जारी

भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था। झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए। अचानक जमीन कांपने से लोग डरकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

कुछ जगहों पर लोग सुरक्षित स्थानों पर भागते नजर आए। हालांकि फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की गहराई सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे रही।

Latest News

छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा भार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This