Friday, July 11, 2025

वर्दीधारी की दबंगई: हाईवा ड्राइवर-कंडक्टर पर बेसबाल से ताबड़तोड़ हमला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। जिले में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है। तखतपुर क्षेत्र में हाईवा चालक और उसके कंडक्टर को कार रोककर बेसबाल और लात-मुक्कों से बेरहमी से पीटा गया। हमले में कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़ितों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ये है पूरा मामला
बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चाकापेंड्रा निवासी दिनेश कुमार डहरिया (36) हाईवा वाहन लेकर 5 जुलाई को रायगढ़ जा रहा था। रात करीब 10:30 बजे तखतपुर के पास बिलासपुर की ओर से आ रही एक कार ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया और कुछ दूरी पर गाड़ी मोड़कर हाईवा के सामने अड़ा दी।

कार से उतरे वर्दीधारी व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए बेसबाल निकाला और हाईवा के शीशे पर हमला कर उसे तोड़ दिया। ड्राइवर और कंडक्टर को नीचे उतारकर नाम-पता पूछा। ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ाई, आरोपी ने पीछा शुरू कर दिया।

ढाबा के पास उतारकर जमकर पीटा
ममता ढाबा के पास आरोपी ने हाईवा को फिर रोका। दोनों को वाहन से उतारकर बेसबाल, लात और मुक्कों से जमकर मारपीट की। इस हमले में कंडक्टर विष्णु बंजारे के कूल्हे, पीठ, जांघ और बाएं आंख के पास गंभीर चोटें आई हैं।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This