Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलौदाबाजार। बर्थडे सेलिब्रेशन तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन ऐसा दबंगई वाला जश्न शायद ही कहीं देखा हो! जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के सुन्द्रावन गांव में एक युवक ने बीच सड़क पर दोस्तों के साथ ऐसा हंगामा किया कि कानून की धज्जियां उड़ गईं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर एक बड़ी टेबल सजी हुई थी, जिस पर एक नहीं, पूरे 6 केक रखे हुए थे। बर्थडे बॉय केक काटने के लिए चाकू या छुरी नहीं, बल्कि धारदार तलवार लेकर पहुंचा। उसने उसी तलवार से एक-एक कर सारे केक काटे। इस दौरान उसके दोस्त धमाके से पटाखे फोड़ते रहे और आसपास भीड़ जुटी रही।
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने तुरंत गिधपुरी थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कुछ ही घंटों में युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलवार भी बरामद कर ली गई है।